The Top Ten News
The Best News Portal of India

नहाते समय गौला बैराज में डूबने से चौकी इंचार्ज की मौत

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

काठगोदाम -आज होली खेलने के बाद काठगोदाम के चौकी इंचार्ज सिपाही संग गौला बैराज में नहाने गये थे बैराज में डूबने से काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नहाते समय दोनों अचानक डूबने लगे,इस पर गौतखोरो द्वारा सिपाही को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और दरोगा को भी निकालाने का पूरा प्रयास किया गया और उसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के नजदीक के एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया ।

वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर SSP नैनीताल पंकज भट्ट सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँचे। एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की चौकी इंचार्ज होली खेलने के बाद गौला बैराज गए थे कि नहाते समय दरोगा नहाते समय डूब गए । जिनको पुलिस ने निकाला और हॉस्पिटल लेकर आये लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चौकी इंचार्ज की मौत हो गयी थी। वही शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। और मृतक दरोगा के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है,वही दरोगा को मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है हर किसी के आँखों मे आंसू थे जो कि एक दूसरे को सांत्वना देने में थे।

Comments are closed.