The Top Ten News
The Best News Portal of India

दून अस्पताल में दो लोगों की मौत जिलाधिकारी के निर्देश पर कोरोना जांच को सैंपल भेजें

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
राज्य में कोरोना को लेकर शासन प्रशासन अलर्ट  मोड पर हैं वही कल रात मंगलवार को दून अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत होने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं ।

मंगलवार रात एक 23 वर्षीय युवक जोकि नैनीताल जिले का निवासी बताया जा रहा है यहां के एक प्राइवेट स्कूल में खाना बनाने का काम करता था उसे शरीर दर्द और चक्कर की शिकायत पर कोरोनेशन हॉस्पिटल से दून हॉस्पिटल रेफर किया गया था जिसकी कल रात मौत हो गई।

वही एक और 65 वर्षीय व्यक्ति  जिन्हें सोमवार को दून अस्पताल में सांस लेने की परेशानी के चलते एडमिट किया गया था की भी मौत हो गई है बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के निवासी है जो यहां पंडितवाड़ी  में रहते थे वह विगत  21 मार्च को दुबई से अपने बेटे के पास से लौटने के बाद 14 दिन दिल्ली में क्वॉरेंटाइन भी रहे थे और उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी 7 अप्रैल को अप्रैल को पंडित वाड़ी स्थित अपने घर पहुंचे थे तबीयत खराब होने पर परिजन उनका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करवा रहे थे उन्हें अस्थमा की परेशानी थी जहां से उन्हें सोमवार को दून अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था जहां सांस लेने में दिक्कत आने पर आईसीयू में भर्ती किया गया और मंगलवार की रात मौत हो गई।

जिलाधिकारी के निर्देश पर दोनों मृतकों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर ही डेड बॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।

Comments are closed.