दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
गोपाल सिंह बिष्ट
अल्मोड़ा – अल्मोड़ा जिले में अवैध लीसे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर आज सोमेश्वर पुलिस की सतर्कता के चलते पुलिस टीम ने 300 टिन अवैध लीसा बरामद किया है। पुलिस दल ने रात्रि चेकिंग के दौरान मनान के पास एक कैंटर से 300 टिन अवैध लीसा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई जा रही है। वन विभाग अवैध लीसे को लेकर कार्यवाही के कई दावे करता है लेकिन फिर भी अवैध लीसे पर लगाम नहीं लग पा रही है। इतनी बड़ी मात्रा में अवैध लीसा पकड़ा जाना इसमें कहीं न कहीं वन विभाग की लिप्तता भी नजर आती है। जंगलों में पेड़ों पर अवैध घाव पर भी वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा पता। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक इन लीसे के अवैध कारोबारियों पर लगाम कस पाएगी।
बाइट – प्रदीप राय, एसएसपी अल्मोड़ा
Comments are closed.