रूपेश प्रजापति
दी टॉप टेन न्यूज़( टनकपुर)- चंपावत जिले के जिलाधिकारी एस एन पांडे व एसपी लोकेश्वर सिंह ने अधिनस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ टनकपुर व बनबसा के रिलीफ कैम्प व क्वारन टाइन सेंटरो का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम व एसपी ने रिलीफ कैम्पो में कोरोना संक्रमण रोकथाम की वजह से रखे गए नेपाल व यूपी क्षेत्र के लोगो का हाल चाल भी जाना।

जिलाधिकारी ने साथ ही रिलीफ कैम्पो में रह रहे सभी नागरिकों को बेहतर भोजन,स्वास्थ्य व मनोरंजन की सुविधाओं का ख्याल रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए।वही जिलाधिकारी चम्पावत सुरेंद्र नारायण पांडे ने मीडिया को बताया कि आज उन्होंने टनकपुर व बनबसा सीमान्त क्षेत्र में बने रिलीफ कैम्पो का निरीक्षण किया है। वहाँ पर क्वारन टाइन किये गए लोगो का जंहा हाल जाना है साथ ही उनके भोजन पानी,स्वास्थ्य व मनोरंजन का विशेष ख्याल रखने के निर्देश भी दिए गए है।

जिलाधिकारी चम्पावत के अनुसार जंहा चम्पावत जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु जंहा कुल दस रिलीफ कैम्प बनाये है। वही उनमें से एक लोहाघाट,चम्पावत सहित पांच टनकपुर तो तीन बनबसा सीमा क्षेत्र में स्थापित किये गए है। प्रशासन का पूरा प्रयास है कि इन रिलीफ कैम्पो में रह रहे लोगो को भोजन पानी,स्वास्थ्य व मनोरंजन सम्बन्धी कोई परेशानी फिलहाल ना होने पाए।इसी के मद्देनजर जिले के सीमान्त रिलीफ कैम्पो का निरीक्षण किया गया है।
सीमान्त राहत केंद्रों में डीएम के निरीक्षण के दौरान चम्पावत एसपी लोकेश्वर सिंह, एडीएम टीएस मर्तोलिया,एसडीएम दयानंद सरस्वती, कोतवाल टनकपुर धीरेंद्र कुमार,सीएमओ आरपी खंडूरी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आर सी पुरोहित,उप शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट,संकुल प्रभारी देवी दत्त जोशी आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.