The Top Ten News
The Best News Portal of India

चोरों ने छोटी दीवाली पर मंदिर सहित आठ घरों के ताले चटकाए

 

दी टॉपटेन न्यूज़ देहरादून

पौड़ी-पौड़ी जिले के कोट ब्लॉक के ग्रामसभा कापड़ में चोरों ने छोटी दीवाली पर मंदिर के साथ-साथ काफी दिनों से बंद पड़े आठ घरों में में चोरी की वारदात कर डाली।

गावँ में हुई इन चोरी की घटना की जानकारी ग्राम प्रधान की ओर से राजस्व पुलिस को दी गई. क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक प्रवीन सिंह ने बताया कि चोरों ने गांव के ज्वाल्पा देवी भगवती मंदिर से एक हजार रूपयों की चोरी की है और आठ बंद पड़े घरों में भी चोरी की है. बताया जा रहा है कि एक घर से 30 से 35 हजार की नकदी चोर उड़ा ले गये।

प्रवीन सिंह ने बताया कि इस मामले में ग्राम प्रधान दीपक पंत ने राजस्व पुलिस को घटना की सूचना दी. उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार के अनुसार प्रेम सिंह पुत्र महिताब सिंह के घर से 30 से 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. उन्होंने बताया कि वे ऋषिकेश रहते हैं तथा अक्सर गांव आना जाना भी करते हैं.त्यौहार के समय गांव में चोरी होने से ग्रामीणों में डर है की दुबारा इस तरह की घटना फिर से हो सकती है इसलिए ग्रामीण इस मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की मांग की है ताकि चोरी की वारदात का जल्द खुलासा हो सके।

Comments are closed.