दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
उत्तराखंड में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 310 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई हैं, जबकि 334 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों को लौट गए है ।
वहीं अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1748 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1 मरीज की मौत हुई है और सैंपल पॉजिटिविटी दर 11.17 है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 99,092 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 93,528 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.39% है. वहीं, इस साल अब तक 298 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 130 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 42 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में 4, चंपावत में 14, पौड़ी में 12 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 45, टिहरी में 9, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिले हैं
Comments are closed.