दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून- उत्तराखंड में स्वास्थ विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 334 नए मामले सामने आए है और एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1359 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. सैंपल पॉजिटिविटी की दर 14.69% है।
इस साल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 97,032 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 91,920 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।वहीं कोरोना मरीजों की रिकवरी की दर 94.73% है. और इस साल अब तक 289 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 178 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 70 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 3, चमोली में 4 और पौड़ी में 14 केस मिले हैं. इसके अलावा टिहरी में 16, उधम सिंह नगर में 13, रुद्रप्रयाग में 2 और पिथौरागढ़ में 3 मरीज मिलें हैं. जबकि, उत्तरकाशी में आज एक केस मिला है. वहीं, आज चंपावत से कोई मामला सामने नहीं आया है।
आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 334 रिकॉर्ड मामले सामने आने के साथ ही कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत भी एंटीजन टेस्ट के कोरोना पोजेटिव पाये गये है,फ़िलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है और उन्हें एहतियात के तौर पर सुशीला तिवारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।
Comments are closed.