खटीमा पुलिस की नशे पर चोट,स्मेक व चरस तस्कर दबोचे

दी टॉप टैन न्यूज़(खटीमा)- सीमान्त खटीमा पुलिस को नशे के खिलाफ फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा पुलिस ने अलग अलग अभियानों में एक स्मेक तस्कर व एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक यूपी के न्यूरिया तो दूसरा नानकमत्ता का निवासी है|
नशे के खिलाफ खटीमा पुलिस के इस पूरे अभियान में कोतवाली एसआई राजेन्द्र पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यूपी न्यूरिया निवासी शमशुद्दीन से लगभग 12 ग्राम स्मेक बरामद की है। वही एक दूसरे मामले में खटीमा कोतवाली के बाजार चौकी इंचार्ज अनिल चौहान की टीम ने नानकमत्ता के गिधौर गांव निवासी सोना सिंह को लगभग 200 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वही कोतवाल खटीमा संजय पाठक ने मीडिया को बताया कि खटीमा पुलिस उधम सिंह नगर एसएसपी महोदय के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार सीमान्त क्षेत्र में अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत खटीमा पुलिस ने अलग अलग अभियान में चरस व स्मेक तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही उन्हें जेल भेजा जा रहा है।वही खटीमा कोतवाल के अनुसार नशे के खिलाफ खटीमा पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।
Comments are closed.