The Top Ten News
The Best News Portal of India

एचआर बहुगुणा आत्महत्या मामले में पुत्र अजय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

हल्द्वानी के पूर्व दर्जा धारी मंत्री और रोडवेज कर्मचारी एचआर बहुगुणा आत्महत्या के मामले में उनके बेटे अजय ने अपनी पत्नी,ससुर और पड़ोस की एक महिला को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार बताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

अजय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी पत्नी उनके पिता एचआर बहुगुणा से ₹40 लाख रूपयों की मांग कर रही थी और उनके संपत्ति पर कब्जा करना चाह रही थी, इस षडयंत्र में उनके ससुर भी शामिल है और उन्होंने उनके पिता को ब्लैकमेल कर उन पर झूठा मुकदमा भी दर्ज कराया ।
जिससे पिता एचआर बहुगुणा बहुत आहत हुए और उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई इस वजह से उन्होंने इतना घातक कदम उठाया.इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.