दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 223 नये केस आये है और 303 लोग आज कोरोना महामारी से ठीक भी हो गए है। आज प्रदेश में कोरोना महामारी से 5 लोगों की मौत हुई है और कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट आज कुछ बढ़कर 93.65% प्रतिशत हो गया है।रविवार
को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 223 केस सामने आने से अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 93621 हो गयी है। एक्टिव केस यानी विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजो की संख्या आज 3130 हो गईं है ।
आज 10358 सैम्पल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है वही अभी 7698 सैम्पल्स की जांच अभी प्रतीक्षारत है और आज 6623 सैम्पल्स जांच को भेजे गए है वर्तमान के कोरोना की रिकवरी रेट 93 प्रतिशत है और अभी तक इस महामारी से1573 मरीजो की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा जिले में आज कोरोना संक्रमण के 48 केस आये है।वही बागेश्वर जिले में आज कोरोना का 2 केस सामने आया है , चमोली जिले में आज 5 कोरोना केस आये और चम्पावत जिले मे आज कोरोना का एक भी केस नही आया है वही देहरादून जिले में सर्वाधिक 82 और हरिद्वार जिले में 23 नैनीताल जिले में 25 वही पौड़ी जिले में 9 केस और पिथौरागढ़ जिले में आज 3 रुद्रप्रयाग जिले में 1 केस सामने आये है और टिहरी जिले में 4 केस और उधम सिंह नगर में 20 उत्तरकाशी जिले में 1 मरीजो में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है और अभी तक 1245 मरीज इस संक्रमण से ठीक होकर अन्य प्रदेशों में चले गए है।

Comments are closed.