दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-आजतक किसी ने यह बात पहले कभी न तो सोची होगी और ना ही ऐसा कभी हुआ होगा। क्या आप जानते है की चूहे को मारने पर पुलिस किसी को गिरफ़्तार भी कर सकती है ।जी हां,हाल ही में ऐसा हुआ भी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बदायूं में चूहा पकड़ने के बाद उसकी पूंछ में रस्सी बांधकर नाले में फेकने वाले एक युवक को ऐसा करना भारी पड़ गया।
पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनोज कुमार है। घटना बृहस्पतिवार की है। विकेंद्र ने मनोज को चूहे की पूंछ को रस्सी से बांधकर दूसरा हिस्सा ईंट के टुकड़े से बांधकर नाले में फेंकते देखा था। उन्होंने उसे रोका लेकिन आरोपी ने उनसे अभद्रता की। इस पर उन्होंने तहरीर दी, जिसके बाद शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चूहे का पोस्टमार्टम भी कराया जाएगा।
Comments are closed.