दी टॉप टेन न्यूज़ नैनीताल
नैनीताल जिले के अपर पुलिस अधीक्षक यातायात राजीव मोहन का आज दिल्ली में कोरोना से निधन हो गया है वह पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था कुछ समय पहले उनकी तबीयत खराब होने पर कोरना संक्रमण की जांच करवाई गई जोकि पॉजिटिव निकली फिर उन्हें हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था तबीयत में सुधार नहीं होने पर सप्ताह भर पहले ही उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था जहां से आज उनके निधन की दुखद खबर सामने आई है अप्पर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन के निधन पर जहां पुलिस विभाग में शोक की लहर है वहीं राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद नैनीताल में नियुक्त उत्तराखण्ड पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
Comments are closed.