The Top Ten News
The Best News Portal of India

अपनी जगह स्कूल में ठेके पर टीचर रखने वाली प्रभारी प्रधानाचार्य शीतल रावत को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

पौड़ी गढ़वाल-पौड़ी में अपना स्कूल से नदारद रहते हुए अपने बदले में ठेके में अध्यापिका रखने वाली प्रभारी प्रधानाचार्य शीतल रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कार्यालय उप शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा विकास खंड थलीसैंण में संबद्ध किया गया है। इसके आदेश मोहम्मद सावेद आलम प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल ने जारी कर दिए हैं।

बीते रोज मंगलवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ आंनद भारद्वाज ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ी में औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत व सहायक अध्यापिका माधुरी सेवारत हैं और विद्यालय में 50 छात्र छात्राएं हैं निरीक्षण में यह पाया गया कि विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका शीतल रावत नदारद हैं और उन्होंने अपने स्थान पर एक अध्यापिका को गांव की एक लड़की को रखा है जो बच्चों को पढ़ा रही है और प्रधानाध्यापिका उस लड़की को ढाई हजार रुपे मासिक धनराशि देती है जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने इसे सरकारी कर्मचारी के दायित्वों का उल्लंघन पाया है साथ ही नदारद प्रभारी प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण तलब कर अग्रिम आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगा दी ।

Comments are closed.